प्रयागराज न्यूज़ फ़्लैश :इंतिजार है जांच के लिए भेजे गये 220 सैम्पल
प्रयागराज। बुधवार को जो सैंपल भेजे गए है इसमें 50 कोरोना वारियर्स (पुलिस कर्मी और डॉक्टर ) समेत कुल 220 लोगों के सैम्पल है । इनमें शंकरगढ़ और जसरा में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लगभग सौ संदिग्ध शामिल हैं। कोटवा के एल-1 चिकित्सालय में भर्ती दो मरीजों की तबीयत बिगडऩे पर एसआरएन रिफर किया गया। इसी तरह नैनी सेंट्रल जेल में भी दस संदिग्ध बंदियों की सेम्पलिंग की गई।