प्रयागराज न्यूज़ फ़्लैश : सुखद समाचार इंजीनियर की मां व भाई डिस्चार्ज
प्रयागराज। कोरोना जंग में अपनी जिंदगी गंवा चुके लूकरगंज के इंजीनियर की 85 वर्षीय मां अपने दूसरे बेटे संग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गयीं हैं। उनकी चौथी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस उम्र में कोरोना को मात देने वाली संभवत: वह प्रदेश की पहली बुजुर्ग महिला हैं। उनके 30 वर्षीय इंजीनियर बेटे की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। दोनों को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने एसआरएन से विदा किया। इंजीनियर के परिवार में तीन अन्य लोगों की चौथी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें उनकी पत्नी, भाई की पत्नी व उनकी सास शामिल हैं।