प्रयागराज में 30 जून तक जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
प्रयागराज। हालांकि गुरुवार 21 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरु हो गयी हैं लेकिन सूबे के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 30 जून तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव विजय शंकर मिश्र द्वारा सूबे के सभी बीएसए को जारी पत्र में 30 जून तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने को कहा गया है। पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन में स्कूल बंद चल रहे हैं इसकी भरपायी करने के उद्देश्य से दूरदर्शन, रेडियो, दीक्षा पोर्टल एवं व्हाट्सएप कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरु की गईं जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं। ऑनलाइन कक्षाएं 30 जून तक ऐसे ही जारी रखी जाएं।