खबर रायबरेली:आयुष्मान एप के माध्यम से पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड अब खुद बना सकेंगे

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

आयुष्मान भारत योजना जन आरोग्य योजना के तहत लाभाथी कार्ड स्वयं या अन्य किसी के सहयोग से बना सकेंगे | इसी विषय पर रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय में प्रेस वार्ता आयोजित हुई | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि यह व्यवस्था आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत की गई है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर आयुष्मान एप डाउनलोड करें और लाभार्थी के रूप में अपना लॉग इन कर सकते हैं |
उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0, 17 सितंबर से शुरू हुए आयुष्मान भव: का एक प्रमुख घटक है |
आयुष्मान योजना के तहत जनपद में कुल 31 चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं जिसमें 21 केन्द्रीय सरकार के अधीन और 10 निजी अस्पताल हैं ।अभी तक इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में सूचीबद्ध मरीज के इलाज के लिए 1.79 अरब से ज्यादा की धनराशि का वितरण किया जा चुका है |
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारीडॉ अशोक रावत ने बताया कि आयुष्मान एप की जानकार देते हुए बताया कि लाभार्थी को सबसे पहले https://beneficiary.nha.gov.in/ साइट पर जाना होगा ।दाहिनी तरफ बॉक्स में लाभार्थी विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें ।साथ ही दिए गए कैप्चा को डालकर लॉग इन करें ।लॉग इन होने के बाद स्क्रीन में राज्य का नाम, योजना का नाम,अपने जनपद को चुने ।सर्च बाई के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आईडी को चुने ।जिसके बाद फैमिली आईडी के विकल्प में राशन कार्ड संख्या डालें और बॉक्स में दाहिनी तरफ दिए गए आइकन को क्लिक करें ।यदि परिवार योजना के तहत पात्रता रखता है तो परिवार के सभी सदस्यों की सूची खुल जाएगी । यदि परिवार के योजना के तहत पात्रता नहीं रखता है तो स्क्रीन पर “नो बेनिफिशियरी फाउंड” सन्देश आएगा । जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना है उस सदस्य के सामने दिए गए आइकन पर क्लिक करें, उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आधार संख्या के सामने “वेरिफाई” पर क्लिक करें । लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर प्राप्त “ओटीपी” को डालें । जिसके बाद “कंसेन्ट फॉर्म” का बॉक्स खुलेगा , बॉक्स में सबसे नीचे दिए गये विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिने ओर “अलाउ” बटन पर क्लिक करें ।
एक बॉक्स खुलेगा जिसमें “आथेंटिक” बटन पर क्लिक करें । उसके बाद अगली सक्रीन पर लाभार्थी का नाम नीले बॉक्स में प्रदर्शित होगा । बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी आधार ओ.टी.पी. चुने और वेरिफाई पर क्लिक करें । ओ.टी.पी. डालने के बाद फिर से “कंसेन्ट फॉर्म” का बॉक्स खुलेगा , बॉक्स में सबसे नीचे दिए गये विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिने ओर “अलाउ” बटन पर क्लिक करें । लाभार्थी से संबंधित सूचना एवं फ़ोटो खुल जाएगी ।पेज के दाहिनी तरफ कैप्चर फ़ोटो को नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक कर मोबाइल के कैमरे के माध्यम से लाभार्थी की फ़ोटो कैप्चर कर “प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें ।
पेज में दिए गए एडिशनल इंफॉर्मेशन में सबसे पहले मोबाइल नंबर पर “नो” का विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें| फ़ोटो के नीचे दिए गए मैचिंग स्कोर 80 फीसद से अधिक होने पर बॉक्स खुलेगा, जिसमें “ओके” बटन पर क्लिक क्र आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । उक्त डाउनलोड किए गए कार्ड को लाभार्थी प्रिन्ट कर सकते हैं या मोबाइल पर सेव कर सकते हैं ।
इस मौके पर .जिला प्रशिक्षण अधिकारीडॉ अरुण वर्मा,डॉक्टर शरद कुशवाहा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना,.डॉ सौरभ वर्मा,अनुराग कुमार तिवारी,निवेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे


Share: