हरमू नदी को पुनर्जीवित करने के लिए किया जायेगा संघर्ष यात्रा : धर्मेंद्र तिवारी

Share:

डॉ अजय ओझा।

हरमू नदी के नाला में तब्दील होने के कारणों का किया जायेगा अध्ययन ।

रांची, 30 जुलाई । भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा रांची के हरमू नदी के प्राण को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष यात्रा का आरंभ दिनांक 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से हरमू नदी के उद्गम स्थल सिमलिया रातू से प्रारंभ किया जा रहा है। यात्रा नदी के शहर में प्रवेश करने वाले मार्ग से होते हुए स्वर्णरेखा नदी में मिलने तक के मार्ग एवं अस्थल का अध्ययन एवं दर्शन करेंगी। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व के सदस्यों द्वारा यात्रा करते हुए नदी के वर्तमान स्वरूप की जानकारी इकट्ठा करेगी।

पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि लगातार विभिन्न माध्यमों से हरमू नदी का नाला का रूप ले लेना की खबरें विभिन्न माध्यमों से नागरिकों एवं जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंच रही है मगर अभी तक कोई भी संतोषजनक कार्य नजर नहीं आया कि जिससे हरमू नदी का स्वरूप पुनर्जीवित किया जा सके जो कि राँची शहर के निवासियों के लिए स्‍वस्‍थ परिणाम का संकेत नहीं है। इस परिस्थिति को बदलने के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने बीड़ा उठाया है और दो दिवसीय संघर्ष यात्रा का आरंभ 31 जुलाई से 1 अगस्त को करने की योजना बनाई है। प्रथम दिन सिमलिया से पीपी कंपाउंड तक, दूसरे दिन रेडिसन ब्लू से स्वर्णरेखा नदी तट 21 महादेव तक की यात्रा का लक्ष्य रखा गया है। संघर्ष यात्रा का उद्देश्य नदी की वर्तमान स्थिति को जानना एवं उसके उपरांत इसके प्राण का पुनर्जीवन करने के लिए रांची के नागरिकों एवं सरकार के माध्यम से परिणाम उन्मुख प्रयास करने का है। यात्रा संयोजक मनोज सिंह, सह-संयोजक भारतेंदु झा , अध्ययन संयोजक- प्रोफेसर डॉ एम. के जमुर, अध्ययन सह-संयोजक – एस मुंडा, दीपांकर कर्मकार, अंशुल वर्मा दुर्गेश चंद्रवंशी शुभम कुमार अविनाश कुमार एवं अन्य रहेंगे।


Share: