उत्तर प्रदेश: निर्माण कार्य से जुड़े 13.29 लाख श्रमिकों के खातों में 133 करोड़ रुपये का भुगतान

Share:

आईआईडीसी से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य से जुड़े 13.29 लाख श्रमिकों के खातों में अब तक करीब 132.94 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के दिहाड़ी श्रमिकों के खाते में क्रमश: करीब 55.71 करोड़ और 42.10 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इनमें से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या क्रमश: 5.57 और 4.72 लाख है।

यही समिति यह भी सुनिश्चित करा रही है कि औद्योगिक इकाईयां लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को वेतन दिलाना सुनिश्चित करें। इस क्रम में 35.78 हजार इकाईयों से संपर्क कर अब तक उनमें काम करने वालों को 457.78 करोड़ रुपये का भुगतान कराया जा चुका है। करीब 2571 इकाईयां भुगतान करने की प्रक्रिया में हैं। लॉकडाउन के नाते जरूरी चीजों (दवाएं, कोरोना के रोकथाम और इलाज के दौरान आने वाले सेनिटाइजर, मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट, आंटा, दाल और तेल आदि) का उत्पादन और आपूर्ति होती रहे इसपर भी कमेटी की लगातार नजर है। ऐसी इकाईयों की समस्याओं की सुनवाई के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम (0522-2202893) में 24 घंटे हो रही है। संबंधित विभाग के स्थानीय अधिकारी भी इन इकाईयों के लगातार संपर्क में हैं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *