दो मई के बाद टीएमसी की बंधक बनाने की प्रवृत्ति हो जाएगी खत्‍म: योगी आदित्यनाथ

Share:

हावड़ा ग्रामीण के अमता विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन ने इस मैदान में जनसभा की अनुमति नहीं दी, यहां से 10 किलोमीटर दूर हैलीपैड बनवाया गया। टीएससी ने हैलीपैड और मैदान को बंधक बना दिया। इनकी बंधक बनाने की प्रवृत्ति दो मई के बाद खत्‍म हो जाएगी। मैं दो दिन से देख रहा हूं कि प्रशासन चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं दे रहा है। जनता को बंधक बनाने का काम हो रहा है।


Share: