नशे की लत की कमाल
राधे श्याम तिवारी, अमित कुमार गर्ग।
बीच सड़क पर नशे का आनन्द लेने से जरा सा हिचक नहीं।
गोण्डा। ना इज्जत की चिन्ता ना शर्म किसी अपमान की। उक्त पंक्तियां किसी द्वारा लिखी गई आज के दौर में सटीक बैठती नजर आ रही है। नशे के आदि सब कुछ भूल कर जाम छलकते नजर आ रहे हैं।एक तरफ सरकार शराब को जानलेवा होने वाली नुकसान का आकलन करते हुए समय समय पर जन जागरूकता का संदेश दे रही है। कारोबार को बंद कराने के लिए प्रयास कर रही है बावजूद ना कारोबार बंद ना पीने वालो की चाहत।
जिसका नजारा थाना धानेपुर क्षेत्र अन्तर्गत बग्गी रोड बाजार में देखने को मिला एक युवक लड़खड़ाते कदमों से निकला और बीच सड़क पर बैठ गया कुछ देर तक तो उसी तरह बैठा रहा अन्तत; किसी तरह पटरी किनारे बैठ गया और पुनः आधिक नशे के बाद भी शराब की बोलत निकाल कर पीने लगा।।
इन्हें ना अपनी मर्यादा दिखाई दी ना ही लोगों द्वारा तरह तरह की फब्तियां । ऐसे लोगो से तमाम तरह के हरकते सामने आती रहती है। अपने घर परिवार की तबाही ।पास पडौस से झगड़ा फसाद जैसी अनेकों मामले होने की संभावना उत्पन्न होती रहती है।