डीएम ने की निर्माण कार्यों के प्रगति से संबंधित समीक्षा

Share:

अमित कुमार गर्ग।

कार्यों के निर्माण की समय व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें अधिकारी-डीएम।

गोंडा । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जनपद में 50 करोड़ से अधिक लागत वाले चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज एवं अटल आवासीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं के छात्रावास के साथ साथ अन्य कार्यों निर्माण कार्यों के संबंध में सम्बन्धित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से गहन समीक्षा की गई।

ADVT.

समीक्षा में उन्होंने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।

बैठक में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्थिति पीपीटी के माध्यम से देखा, और निर्देश दिये कि पूरी गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार समय से निर्माण कार्य पूरा कराया जाए।

बैठक में डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में और तेजी लाएं साथ ही मैनपावर और बढ़ाये ताकि समय से निर्माण कराया जा सके।

इसी प्रकार अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की स्थिति पीपीटी के माध्यम से देखा और कहा कि निर्माण के साथ ही साथ अन्य व्यवस्थाओं की भी तैयारी करते रहे ताकि समय से तैयार किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सीएनडीएस सहित सभी अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

      

Share: