अदालत के आदेश के बावजूद रेप की एफआईआर दर्ज नहीं कर रही प्रतापगढ़ की मांधाता पुलिस
सौरभ सिंह सोमवंशी ।
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही रामराज्य की बात करते हो परंतु प्रदेश में पुलिस प्रशासन की स्थिति जस की तस बनी हुई है । ताजा मामला यही कहता है ।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस अदालत के भी आदेश का पालन नहीं कर रही है ।मामला मांधाता थाने का है, जहां सराय आना देव की कंचन सरोज, पत्नी विनोद कुमार (नाम बदला हुआ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांधाता पुलिस की शिकायत की है और अदालत के आदेश पर भी एफआईआर ना होने की बात बताई है।
क्या है मामला ?
सरोज ने आरोप लगाया है कि वह रेखा सिंह के यहां घरेलू नौकरानी के रूप में कार्य करती थी। और रेखा सिंह के चाचा के लड़के दिनेश सिंह और प्रतीक कुमार ने उसके साथ जबरदस्ती बारी बारी से बलात्कार किया। और उसका वीडियो भी बना लिया और उसे या धमकी दी कि अगर तुम किसी से बताओगी तो वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे और नौकरी से भी निकलवा देंगे। इन लोगों ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया और वह जब दो महीने की गर्भवती भी हो गई लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में उसका गर्भपात भी करवा दिया। जब उसने यह बात रेखा सिंह को बताई तो रेखा सिंह ने उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली दी और उसके साथ मारपीट भी किया।
मामले में जब मांधाता थाने में एफ आई आर दर्ज नहीं की तब मामला 156 (3) के अंतर्गत प्रतापगढ़ के न्यायालय के स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट की अदालत में पहुंचा और अदालत ने 20 फरवरी 2021 को थाना अध्यक्ष मांधाता को उक्त मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया परन्तु 15 दिन बीत जाने के बावजूद आज तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है।