खबर रायबरेली:टीबी के लक्षणों को पहचानें और शीघ्र कराएं जांच विद्यार्थियों को दी गई क्षय रोग के बारे में जानकारी

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें बीमारी के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए क्षय रोग पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी ।
एनटीईपी के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभय मिश्रा ने विद्यार्थियों को टीबी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी लाइलाज रोग नहीं है। समय पर उपचार और नियमित दवा के सेवन से यह ठीक हो जाती है। इस लिए लक्षण नजर आते ही तुरंत इसकी जांच करानी चाहिए।
जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जल्द से जल्द रोग की पहचान और इलाज शुरू होना जरूर है | इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि अगर किसी को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आ रही है, वजन घट रहा हो, रात को सोते समय पसीना आ रहा हो, बलगम में खून आ रहा हो, तो यह टीबी हो सकती है | तुरंत ही स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और जांच कराएं | इसकी जांच और इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है | इसलिए अगर घर में, पड़ोस में या किसी दोस्त में यह लक्षण दिखें तो नजरअंदाज न करें, उन्हें स्वास्थ्य केंन्द्र पर जाकर जांच कराने के लिए कहें |
इसके साथ ही सरकार ने पोषण के लिए भी क्षय रोगियों को सुविधा दी है | निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को पोषण के लिए 500 रुपये की राशि उनके खाते में भेजी जाती है |
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर(एसटीएस) के के श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी के इलाज में दवाओं का नियमित सेवन बहुत जरूरी होता है | अन्यथा मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (एमडीआर) टीबी होने की संभावना होती है | इसलिए घर या आस पड़ोस में कोई टीबी का रोगी है तो उसे नियमति दवा का सेवन करने के लिए कहें |
इस अवसर पर क्षय रोग विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें में कक्षा 12 के मनु सिंह प्रथम स्थान पर , कक्षा 12 की ही अर्पिता द्वितीय स्थान और कक्षा 11 अनन्य शुक्ल तृतीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम मे महात्मा गांधी इंटर कॉलेज संयोजक विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर एवं प्रवक्ता अर्थशास्त्र शत्रुघ्न सिंह परिहार, प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट दिनेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अतुल द्विवेदी, हिंदी प्रवक्ता रामबाबू सहित 112 छात्र मौजूद रहे |


Share: