डेढ़ साल में एक सिटी स्कैन मशीन नही खरीद सकी राज्य सरकार,जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़ …..बाबूलाल मरांडी
डा अजय ओझा ।
भाजपा नेता विधायक एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला।
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सिटी स्कैन मशीन ,एमआरआई मशीन का अभाव है ।मरीजों को इसके लिये प्राइवेट में जांच कराना पड़ रहा जो काफी महंगा भी है। गरीब जनता सरकार की नाकामियों को भुगतने को विवश है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी लापरवाह है इसका यह प्रमाण है।
कहा कि ऐसे गंभीर विषय को टेंडर प्रक्रिया में उलझाए रखना सरकार की नीति और नियत में खोट को बताता है।
कहा कि सरकार की नीयत साफ रहती तो मशीन बेचने वाली कंपनियों से कॉटेशन मंगाकर पूछ सकती थी कि उन्होंने देश भर में किस किस सरकारी अस्पतालों में किस दर में आपूर्ति की है। विशेषज्ञों की राय लेकर तुरंत मशीनों की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सकती थी ।परंतु लगता है कि सरकार की मंशा ठीक नही। इन्हें जनता की चिंता नही। जिसके कारण न्यायालय को फटकार लगानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार कोरोना काल मे भी अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के बजाय केंद्र सरकार को दोष देने में लगी रही। वेंटीलेटर सहित अन्य मशीनी कार्य केलिये टेक्नीशियन की नियुक्ति नही कर सकी। और इसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा की हेमंत सरकार की लापरवाही के कारण ही पूर्व की सरकार द्वारा राज्य में स्थापित तीन नए मेडिकल कॉलेज में नामांकन नही हो सके।जो राज्य केलिये दुर्भाग्यपूर्ण है।राज्य के होनहार युवाओं की प्रतिभा आज कुंठित हो रही।
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिये कि उसने पिछले डेढ़ वर्षों में राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्या विकास किया। स्वास्थ्य सेवा राज्य का विषय है।