ए न. ऍम कार्यकर्ता के जगह उसका पति स्वास्थ्य सेवा कर रहा है

Share:

समीर रंजन नायक।
ओड़िशा के गांजाम जिला के बेगुनीयापाडा ब्लोक के अन्तर्गत राहाडा सेक्टर में काम करने वाली ए न. ऍम. (स्वास्थ्य कर्मी )कार्यकरता स्वास्थ कारणो के चलते वह काम पे नही जा पा रही है पर उसके पति काम कर रहे है  उनकी जगह । स्वस्थ विभाग से भी यह सवाल उठाया गया है ।

ए एन एम का काम होता है महिला के गर्भधारण से लेकर बच्चे जन्म तक 3 साल तक  टीकाकरण और भी कई  महत्वपूण्र काम होते है, परन्तु उनके पति आते है यह सब काम करने के लिए।  सबसे बड़ी बात है की 10 साल से कैसे उनके पति करते है सबसे बडा सवाल उठता है इस दिशा में मेडिकल के अधिकारी भी चुप है । आज हामारे संवाददाता ने कोदला गोष्टी स्वस्थय केंद्र के इंनचार्ज  से फ़ोन पर बात की उन्होने कहा की कुमदिनी आती है । जब पति के बारे पूछा तो वे बोले दोनों मिलकर आते है । जब उनके पति से पत्रकार ने पूछा उन्होंने कहा सी.डी. एम. ओ. से अनुमति लेकर रखे है । आशा दीदी  ने बताया की उन्होने कभी ए. एन. ऍम कुमदिनी को देखा ही नही ।  हर महीने  पगार कौन लेता है और सेक्टर मीटिंग मे साइन कौन करता है यह भी एक सवाल है। आखिर  सच्चाई  क्या है ? इससे कब पर्दा हटेगी ?


Share: