संपूर्ण माया के माद्यम से माननिये मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को समस्त नगर निगम प्रयागराज के सफाई कर्मियों द्वारा ज्ञापन
सेवा में,
मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश
महोदय,
इस ज्ञापन के माध्यम से हम आपका ध्यान नगर निगम प्रयागराज में कार्य रत सफाई कर्मचारियों की निम्न समस्याओं की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं।
1 नगर निगम में कार्यरत सफाईकर्मियों के पास न तो गल्पस है न ही मास्क है। उसके बिना ही ये सफाई कर्मचारी काम करने के लिये मजबूर है और जोन से संबंधित अधिकारियों से मास्क और गल्पस मांगने पर यह कहा जाता है कि नगर निगम द्वारा अभी हमलोगों को मास्क और गल्पस नही दिया गया है तो हम कैसे देते जबकि नगर आयुक्त जी से बात करने पर यह कहा जाता है कि हमने सभी पांचो जोन के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वहाँ के समस्त सफाई कर्मचरियों को मास्क और गल्प्स दिया जाये। परन्तु अभी तक कर्मचारियों को कुछ नहीं मिला। अतः हमलोग यह मांग करते है कि इन दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाये नगर निगम प्रयागराज के समस्त कर्मचरियों को जल्द से जल्द मास्क और गल्पस उपलब्ध कराया जाये।
2 नगर निगम में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को 2माह का वेतन का तत्काल भुगतान करवाया जाए।
जिससे कि शहर की सफाई व्यवस्था बरकरार रहे
रितेश कुमार
प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सफाई मजदूर एकता मंच
नगर निगम आउटसोर्सिंग कर्मचारी प्रयागराज