कब्रिस्तान बनाने के विवाद को लेकर, पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिले के अमलाई गांव मे रक्तपात

Share:

मुर्शिदाबाद, 28 मई । एक महिला की शव को समाधिस्थ करने को लेकर मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर थाना अंतर्गत अमलाई गांव में बमबारी की गयी। इसके अलावा तीर भी चलाई गई। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। आरोप है कि इस घटना को लेकर दो गांवों के निवासियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बमबारी की गयी और तीर भी चलाई गई। इस बीच चार लोग घायल हुए जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर अमलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को नियंत्रित किया।

सूत्रों के अनुसार कई दिनों से अमलाई गांव के माझेपाड़ा और भाटीपाड़ा इलाके के बीच कब्रिस्तान बनाने को लेकर बनाने को लेकर विवाद चल रहा है। इस बात को लेकर अदालत में मामले भी दर्ज किए गए हैं। अदालत ने राय दिया था कि इस कब्रिस्तान में हर एक कोई शव को समाधि दे सकता है। शुक्रवार को एक महिला के शव को समाधिस्थ करने को लेकर दोनों इलाकों में विवााद चरम सीमा पर पहुंच गया। देखते ही देखते बमबारी की गयी और तीर भी चलाई गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर भरतपुर थाना के ओसी राजू मुखर्जी एसडीपीओ एवं सीआई घोष पहुंचे और मामले को नियंत्रित किया। इस विवाद में जुड़े होने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ तीर धनुष बरामद किया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। घायल एक व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है। उसे कांदी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस पिकेट तैनात की गई है।


Share: