यूपी शिक्षक भर्ती: राज्य सरकार डबल बेंच में दाखिल करेगी अपील
बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसलाराज्य सरकार 69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के अंतरिम फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी। इस बाबत परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रस्ताव भेज दिया है। राज्य सरकार गुरुवार को अपील दायर कर सकती है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया।अंतरिम फैसला आते ही डा. द्विवेदी बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंच गए और फैसले की कॉपी आने पर काउंसिलिंग रुकवाने के निर्देश जारी किए गए। वहीं परीक्षा नियामक प्राधिकारी से तुंरत अपील करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया और शाम तक प्रस्ताव निदेशालय भेज दिया गया। बैठक में तय किया गया कि गुरुवार तक अपील दायर कर दी जाएगी और इसकी मजबूत पैरवी कर रोक हटवाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में महानिदेशक विजय किरन आनंद व निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह मौजूद रहे।
सौरभ सिंह सोमवंशी