बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर रोक लगाना है एवं सामूहिक विवाह प्रोत्साहन करना संस्था उषा कुमारी

Share:

बेनीमाधव सिंह ।

मेदिनीनगर पलामू । शुक्रवार एवं शनिवार को कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी विगत 12 वर्षों से समाज में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली संस्था का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर रोक लगाना है एवं सामूहिक विवाह प्रोत्साहन करना संस्था के द्वारा 51 असहाय एवं गरीब बुजुर्गों को ठंडी के मौसम में कबंल और विवाह के समय कन्याओं को विदाई का समाग्री पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है और संस्था के इस कार्यो एवं उद्देश्य को देखते हुए ग्रामीणों में बहुत ही हर्ष का बात है संस्था के सचिव श्री विकास कुमार माली ने बतायें हैं कि यह संस्था समाज में एक अनोखी पहल लेकर आई है जो बिहार, झारखंड एवं कई राज्यों में संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर ठंडी के मौसम में कबंल एवं विवाह के समय कन्याओं को विदाई समान एवं प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन होते आ रही है।सोसाइटी के कोषाध्यक्ष ने बताई हैं की यह सभी लाभ लेने के लिए हमारे प्रखंड एवं पंचायत स्तर ,ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारीगण से मिले और अपने इस संस्था के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और लाभ लें संस्था के पलामू जिला के जिला प्रबंधक अमन सागर ने बतायें हैं कि उक्त संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान में कोई भी त्रुटि हो उसे हेल्पलाइन नंबर से जिला कार्यालय डाल्टनगंज तिनकोनिया गैरेज के पास गैस चूल्हा दुकान के बगल में अवश्य जानकारी लें।

संस्था के श्री सचिव महोदय के आदेशानुसार पांकी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों एवं गांव में संस्था के स्वयंसेवक एवं सहयोगी ललन साहू,दिलेंद्र कुमार राम छतरपुर प्रखंड से विवेक कुमार माली के समक्ष में कंबल वितरण किया गया है जो कुछ लाभुकों का नाम इस प्रकार है।
मुदांरीक साव , गनौरी भुइंया, मनोगा कुवंर और मतिया देवी।


Share: