जुलाई की नीट व जेईई-मेन परीक्षा में दो गज की होगी दूरी

Share:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए – NTA ) अभी हाल की होने वाली सभी परीक्षाओं में दो गज दूरी बनाकर परीक्षा लेगी। परीक्षा में इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। जुलाई में होने वाली नीट और जेईई मेन की परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होंगे। नीट में 15 लाख छात्र शामिल होंगे, वहीं जेईई में 9.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। दोनों परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक होनी है। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है।
नीट 2020 में बदलाव की तैयारी कर रही है। परीक्षा में दो छात्रों के बीच कम-से-कम दो मीटर की दूरी रखी जायेगी। पहले ये दूरी करीब एक मीटर होती थी। यह बदलाव कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए किया जायेगा। इस अनुसार परीक्षा केन्द्र दोगुना हो जाएंगे। इस बार एनटीए का सेंटर पांच हजार से अधिक हो जायेगा। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन में भी बदलाव किया जा रहा है। मेन की परीक्षा 18 से लेकर 23 जुलाई तक अलग-अलग पालियों में आयोजित होगी। अब तक जेईई मेन में एक दिन में दो शिफ्टों में परीक्षा ली जाती थी, लेकिन इस बार शिफ्ट भी बढ़ सकते हैं।   प्रयागराज स्थित इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थान   माइलस्टोन एजुकेशन सेंटर के कमेस्ट्री एक्सपर्ट ज्ञानेश सिंह के अनुसार कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए छात्रों के बीच की दूरी मेंटेन करनी होगी,   उन्होंने इस फैसले को बढ़िया कदम बताया। 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट व जेईई मेन की तैयारी के लिए अभ्यास एप लांच किया था। सबसे बड़ी बात है कि जैसे ही ऐप लांच हुआ। इसके तीन दिनों के अंदर ही दो लाख मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों ने इसे डाउनलोड किया। एक लाख से अधिक छात्रों ने मॉक टेस्ट में हिस्सा लिया। अभ्यास एप बहुत लोकप्रिय हो गया है। नेशनल टेस्ट अभ्यास एप जेइइ और नीट के छात्रों को मुफ्त में मॉक टेस्ट प्रदान करता है।

सौरभ सिंह सोमवंशी (पत्रकार)


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *