श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रम

Share:

राजकुमार प्रसुन्न।

01जनवरी, 2022 को श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में 1051शंखवादकों द्वारा शंखनाद किया गया है।इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के अतिरिक्त मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा के भी कलाकारों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ नीलकण्ठ तिवारी जी मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल, विद्यासागर राय, महानगर अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, प्रो०सुरेश शर्मा, दनिदेशक, उ म क्षे सांस्कृतिक केंद्र, डॉ गौरी बासु, निदेशक, पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मा०मन्त्री जी ने भी शंखनाद कर किया। लगभग 35मिनट तक शंखनाद का आयोजन किया गया। शंखवादक पुरुष, महिलाएं, बच्च सभीे पारम्परिक वेशभूषा में थे। अतिथियों का स्वागत श्री गुलाब चन्द, अपर जिलाधिकारी (नगर), श्री बच्चू सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल), श्री गिरीश जी उपजिलाधिकारी सदर ने अंग वस्त्र व रुद्राक्ष की माला प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संयोजन वह संचालन प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, डॉ सुभाष चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु स्रोता वह दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजन में शील द्विवेदी, तापस बासु, पियूष तिवारी, अमित कुमार, प्रशान्त राय, के०डी०, अंगिका मिश्रा, श्रुति प्रकाश, अतुल कुमार सिंह, अभिषेक राय, जितेंद्र, शिवम यादव, योगेश, कुमार आनंद पाल, पंचबहादुर आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


Share: