झारखंड में भाषाई पत्रकारिता की असीम संभावना : डॉ अजय ओझा

Share:

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की गढ़वा जिला ईकाई की कार्यकारिणी समिति का किया गया पुनर्गठन ।

प्रदीप कुमार अध्यक्ष, इम्तियाज अंसारी महासचिव तथा अरविंद गुप्ता कोषाध्यक्ष चुने गये ।

रांची / डंडई, 6 नवंबर । डंडई प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र पनघटवा डैम पर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन गढ़वा इकाई द्वारा रविवार को जिला कमेटी का पुनर्गठन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने किया। कार्यक्रम में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय ओझा व प्रदेश सचिव सिया राम सरण वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान मीडिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सरकार और आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद निर्भीक, निष्पक्ष एवं अडिग तरीके से पत्रकारिता करने पर जोर दिया गया। साथ ही पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की सलाह दी गई। तत्पश्चात प्रदेश सचिव सियारामशरण वर्मा ने नए कार्यकारिणी घोषित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने कहा कि अपने कार्यकाल में जिले भर के पत्रकारों से काफी सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो सहयोग संगठन चलाने को लेकर मुझे मिला था वही सहयोग प्रदीप कुमार के नए अध्यक्ष प्रदीप कुमार को मिलता रहेगा व संगठन मजबूती से पत्रकारों के हितों के लिए काम करता रहेगा नए अध्यक्ष ने जिले के पत्रकारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। जिसमें प्रदीप कुमार को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष , आशीष अग्रवाल, अभय तिवारी व सुनील सिंह को उपाध्यक्ष, इम्तियाज अंसारी को महासचिव , अतुल धर दुबे, राशिद अनवर व सकेत श्रीवास्तव को सचिव , विवेकानंद चतुर्वेदी व सुनील कुमार व राकेश कुमार को सहसचिव ,अंजनी कुमार द्विवेदी को प्रदेश प्रतिनिधि, प्रदीप चौबे को केंद्रीय प्रतिनिधि,अरविंद गुप्ता को कोषाध्यक्ष , सकेंद्र प्रजापति को मीडिया प्रभारी व संजय प्रसाद को प्रवक्ता बनाया गया । वही कार्यकारिणी सदस्य अमीर हसन अंसारी, श्रवण पासवान, विकास कुमार साहू, योगेंद्र प्रजापति, हेमंत कुमार, आकाशदीप कुमार ,नवलेश पासवान, उपेंद्र कुमार, मुजम्मिल अंसारी, अखिलेश कुमार व अनिल गुप्ता को बनाया गया।सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों को उपस्थिति मीडिया के लोगों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय ओझा ने संगठन की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मीडिया तीन भाषाओं में पत्रकारिता कर रही है – पहला अंग्रेजी, दूसरा हिंदी व तीसरा क्षेत्रीय भाषाओं में । लेकिन झारखंड में मगही और भोजपुरी भाषा को मान्यता नहीं होने पर लोग क्षेत्रीय भाषा में पत्रकारिता करने से वंचित हैं। आंचलिक पत्रकारों के लिए भी भाषाई पत्रकारिता एक नई चुनौती है ।कहा की झारखंड में क्षेत्रीय भाषा का दर्जा मिलते ही पत्रकारिता जगत में अंचल पत्रकारों को क्षेत्रीय भाषा में पत्रकारिता करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में संथाली, नागपुरी, मगही, भोजपुरी सहित लगभग 16 क्षेत्रीय भाषायें बोली जाती हैं। उन्होंने कहा कि इन भाषाओं को मान्यता मिलने पर झारखंड में भाषाई पत्रकारिता के विकास की असीम संभावना उत्पन्न होगी जिससे यहां के निवासियों को भारी लाभ होगा।

वहींप्रदेश सचिव सिया राम सरण वर्मा ने बैठक में उपस्थित पत्रकारों के साथ पत्रकारिता के कई महत्वपूर्ण नियम एवं कार्य करने की शैली साझा की। उन्होंने संगठन को आगे बढ़ाने पर बल दिया कहा कि सदस्य संगठन के रीढ़ होते हैं। संगठन में निस्वार्थ और निष्पक्ष तरीके से जुड़ें और संगठन के कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें ।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ मीडिया के लोगों ने अपना अपना विचार दिया । इस मौके पर विकास कुमार, हेमंत कुमार अभय प्रकाश चौरसिया रितेश तिवारी, वसी अहमद खान , चुनमुन चौधरी, ललन कुमार यादव सहित काफी संख्या में मीडिया के लोग उपस्थित थे।


Share: