सुजन चक्रवर्ती ने बीजीबीएस को लेकर बंगाल सरकार पर किया कटाक्ष

Share:

गंगा ‘अनु’

कोलकाता, 19 अप्रैल। बुधवार से शुरू हो रहे बेंगल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) को लेकर माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने बंगाल सरकार (ममता बनर्जी) सरकार पर कटाक्ष किया है। इस बारे में उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि इस सरकार के अब तक के छह उद्द्योग सम्मलेनों में साढ़े 14 लाख करोड़ रूपए के निवेश का दावा एवं मुख्यमंत्री के कथनानुसार राज्य में एक करोड़ 38 लाख रोजगार दिये गये। इतना बड़ा मिथ्याचार ? इन सम्मलेनों पर सरकार कितना खर्च करती है ? क्या लाभ हुआ ? आरटीआई पर कोई जवाब नहीं मिला है। कोई श्वेतपत्र जारी नहीं किया गया। मुख्यमंत्री पहले इन सबका प्रमाण प्रकाशित करें।

उल्लेखनीय है कि आगामी बुधवार शुरू हो रहे दो दिवसीय वाणिज्य सम्मलेन को सफल बनाने के लिए कई महीनों से सरकारी स्तर पर जोर-शोर से तैयारी किए जा रहे हैं। इस सम्मलेन के जरिये राज्य सरकार बड़े निवेश की उम्मीद लगाए हुए हैं। इसके लिए उद्योग विकास निगम के अधिकारी विभिन्न राज्यों में जाकर उद्योगपतियों के साथ बैठक कर चुके हैं। इस दो दिवसीय वाणिज्य सम्मलेन में देश-विदेश से बड़े-बड़े उद्योग संस्थानों के संचालक  भाग लेंगे।


Share: