अल्पसंख्यक कांग्रेस का पर्चा पर चर्चा

Share:

उर्मिला शर्मा।

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी सभी दलों ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है । यह कहने वाली कांग्रेस ने भी अल्पसंख्यकों को दूसरी नज़र से नहीं देखा । खबर प्रयागराज की है जहाँ  कांग्रेस, गैर कांग्रेसी दलों के विचारधारा के विरोध में पिछले एक माह से पर्चे बांटती  नज़र आ रही है ।

शनिवार को चौक स्थित शहर कांग्रेस  कमेटी के कार्यालय में अल्पसंख्यक  महानगर  अध्यक्ष अरशद अली ने आरोप लगाते हुए कहा, कि गैर कांग्रसी  सरकारें समाजवादी  पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों  को वोट बैंक कि तरह इस्तेमाल किया है और सरकार बनने के बाद उनका उद्धार नहीं किया । अपनी  16  सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस एक माह से जनता के बीच में युद्ध स्तर पर पर्चे वितरित कर रही है । अब तक पार्टी को लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला है ।प्रियंका गाँधी जी कि नीतियों के साथ समाज का हर वर्ग कांग्रेस से जुड़ता जा रहा है और प्रधान मंत्री मोदी के संसदीय शहर वाराणसी में पिछले दिनों हुई रैली में जनता का अपार समर्थन देख सभी पार्टियां बौखला गयी हैं, ऐसा कहना है पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव एवं प्रभारी मुमताज अहमद सिद्दीकी का । पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रवक्ता जावेद उर्फी का कहना था कि आज कि प्रेस वार्ता में पर्चा पर चर्चा कि गयी जिसको लेकर पार्टी आगे  भी इस कार्य को जारी रखेगी और वर्तमान की योगी आदित्यनाथ सरकार के जन विरोधी कार्यों से जनता को जागरूक करते रहेंगे ।

इसमें शामिल थे प्रदेश सचिव मुमताज सिद्दीकी ,नगर अध्यक्ष अरशद अली , पूर्व प्रवक्ता जावेद उर्फी , प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग अनिल कुशवाहा, तालिब अहमद , महफूज़ अहमद , नाज़ खान,अरमान कुरैशी , तारिक़ कादरी, नियाज कुरैशी, जाहिद आदि नेता ।

आज अल्पसंख्यक समझ चुके हैं कि उन्हें कौन किस तरह से वोट बैंक कि तरह इस्तेमाल करने कि कोशिश करने में लगा है ।


Share: