प्रयागराज न्यूज़ : शुआट्स में फोरेन्सिक साइन्स सोसायटी का गठन

Share:

नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में फोरेन्सिक विभाग में फोरेन्सिक साइन्स सोसायटी का गठन किया गया।
सोसायटी के मुख्य संरक्षक फेकल्टी आफ साइंस के डीन डा. वीरू प्रकाश बने जबकि मुख्य अध्यक्षिका डा. पूनम प्रकाश, विभागाध्यक्ष होंगी।

सोसायटी के मुख्य सचिव डा0 लव केसरवानी, सचिव डा. वैभव सरन रहेंगे जबकि वित्तीय संचालन का उत्त्रदायित्व डा. मुकेश कुमार मिश्रा को दिया गया।

ADVT.

नव गठित सोसायटी का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक स्तर को पठन पाठन के अलावा अन्य तरीकों से उपर ले जाने में मदद करना है जिससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। इससे छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर में भी प्रगति होगी और अपने को बेहतर ढंग से परिस्थति के अनुरूप ढाल सकेंगे।


Share: