पलामू में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा देश की की सुरक्षा के लिए गांधीवादी विचार सर्वोत्तम

Share:

सम्पूर्ण माया संवाद मेदिनीनगर पलामू।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को मेदनीनगर के जीएलए कॉलेज गेट से शुरू हुई। इसमें यूपीए के घटक दल तथा कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए छहमुहान पहुंची ।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।कार्यक्रम का समापन टाउन हॉल परिसर में हुआ ।जहां कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार देश में नफरत फैला रही है,अब स्थिति यह बन गई है कि सभी वर्ग के लोग एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं ।सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है ।महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। अमीरी गरीबी की खाई बढ़ती जा रही है। देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। स्थिति से निपटने के लिए कांग्रेसी भारत जोड़ो अभियान शुरू किया है ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में भारत आजाद हुआ। वर्तमान में गांधी विचारधारा को प्रभावी बनाने की जरूरत है ।तभी देश की हिफाजत हो पाएगी ।भारत जोड़ो कार्यक्रम को झारखंड के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि देश की मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए आम जनता की आवश्यकता है।पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई ,बेरोजगारी ,गरीबी बढ़ रही है वही संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है ।

ADVT.

सभा में पूर्व विधायक देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ बिट्टू सिंह,मंत्री बादल पत्र लेख जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ,पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ,भीम कुमार ,सोमेश्वर प्रसाद, विमला कुमारी ,जे एम एम के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा गरीबों की सरकार को पचा नहीं पा रही है तथा सरकार गिराने से लेकर ईडी और सीबीआई का भय दिखा कर झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कुत्सित प्रयासों मे लगी है । केंद्र की भजपानीत सरकार अपने मनसा में कभी सफल नहीं होगी ।


Share: