प्रयागराज न्यूज़ :शाहगंज बार बारी दुर्गा पूजा का हुआ मुफ्त स्वास्थय परीक्षण

Share:

जयति भट्टाचार्य।

प्रयागराज : शाहगंज बार बारी दुर्गा पूजा की ओर से शाहगंज दुर्गा पूजा मैदान के समीप रविवार की सुबह निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व दवा का वितरण हुआ।

जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सेदारी किया। शाहगंज भरवारी के अध्यक्ष अनु दुबे, सचिव सतीश प्रजापति, संगठन मंत्री संजीव डॉन व मुख्य सलाहकार भास्कर मुखर्जी दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किये।

इस शिविर में जर्नल फिजिशियन, आंख की जांच, एवम डेंगू की जांच हुई जिसमे 250 लोग लाभान्वित हुए।

इस शिविर में हर्ष केशरी, आनंद गुप्ता, आशीष प्रजापति, सुनील गुप्ता ,अंशु, रितेश जयसवाल, दीनबंधु चटर्जी, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।


Share: