तुलसी पूजन से होते हैं अस्सी तरह के फायदे : धर्मेंद्र तिवारी

Share:

डॉ अजय ओझा।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तुलसी पूजा का किया आयोजन।

रांची, 25 दिसंबर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के तत्वाधान में तुलसी पूजन का आयोजन शिव मंदिर – महावीर मंदिर, डोरंडा में किया गया. जहां तुलसी पूजन, प्रार्थना, परिक्रमा किया गया।

पूजन कराने वाले पंडित आशुतोष मिश्रा जी ने विष्णु प्रिया माता तुलसी जी से आशीर्वाद प्राप्त किए। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया तुलसी से 80 प्रकार के फायदे है. इस अवसर पर तुलसी के पौधे वितरित किए गए. हर घर में तुलसी का पूजन होता ही है, सामूहिक पूजन का अलग महत्व है. श्री तिवारी ने कहा की तुलसी! तुम ब्रह्मानंद रूप आंसुओं से उत्पन्न होने वाली हो. तुम अमृत रूप उपनिषद हो. चेतन रूप होते हुए भी तुम वृक्ष रूप में दिखाई देती हो, मेरे जड़ता का विनाश करो।

पूजन करने वालों में रांची जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह, युवा मोर्चा के दुर्गेश चंद्रवंशी, अविनाश कुमार, रांची जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शिवानी लता, रेनू तिवारी आदि मंदिर परिसर में मौजूद थे. तुलसी पूजन के पश्चात मंदिर के सभी देवी देवताओं एवं विग्रहो का का दर्शन किया गया।


Share: