दिनांक 4-5-2020 प्रदेश में अबतक 2742 केस, 64 जिले कोरोना से प्रभावित: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

Share:

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 2742 केस सामने आए हैं। जिनमें 1939 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 2742 में से 758 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 64 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के 3328 सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4021 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। आइसोलेशन में 2024 लोगों को रखा गया है, वहीं क्वारंटीन में 11049 लोग हैं।

प्रमुख स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश की 20 प्रयोगशालाओं में टेस्टिंग हो रही है। अबतक प्रदेश में 50 हजार 193 टीमों ने सर्विलांस का काम किया है। इस सर्विलांस के आधार पर 43 लाख 56 हजार 923 घरों का सर्वे हुआ। इन घरों में 2 करोड़ 16 लाख 78 हजार 415 लोगों की जांच की गई है।


Share: