सबे मेराज के मौके पर समा ये महफ़िल का हुआ आगाज

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

सगरा सुंदरपुर प्रतापगढ़ । सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा हन्डोर में बड़ी धूमधाम व शानो शौकत के साथ मनाया गया सबे मेराज, सबे मेराज के मौके पर समाए महफ़िल में आय ओलमा इकराम ने नातिया कलाम पेस किया,और महफिले समा का आगाज हुआ।इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम कारी नसरतुल्लाह साहब, मस्जिद के सदर कमाल शेख, हाफिज नौशाद, हाफिज आलम,ने नातिया कलाम पढ़े और लोगो को सबे मेराज के फज़ीलत वाली रात में मस्जिदों और अपने, अपने घरों में इबादत करने को कहा सबे मेराज की रात सबसे बड़ी रात है। इस मौके पर छोटे भाई,मकदूम बक्श, मुनीर शेख, कल्लन बेग, खलील, सेबू, अशरफ शेख, सद्दाम बेग, इरफान, अरसद,जाहिद, निजाम, सरीफ, दिलशाद, जलाल शेख, तारिक ख़ालिक़, जाहिद,जिया अहमद अनस हबीब, सफीक मुंसी, अफजल शेख, कलाम शेख, नैमुल्लाह, आजाद सहजाद आदि लोग मौजूद रहे।इसका संचालन साहिल तारिक और सैफ ने किया।


Share: