श्रृंगवेरपुर धाम के मारूफपुर में दबंगों ने जल निकासी व रास्ता रोका

Share:

गांव के सैकड़ों लोग जिला अधिकरी कार्यालय में धरने पर

प्रयागराज जनपद के तहसील सोरांव के श्रृंगवेरपुर धाम स्थित मलेन का पूरा मारूफपुर गांव में कुछ दबंगों ने आम जनमानस के रास्ते को बाधित कर दिया है गांव के ही राकेश तिवारी, मेवालाल, जाहिरा बानो, फरजाना बानो, दिवाकर शुक्ला और जुबैदा ने जिला अधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसी गांव के दशरथ दुबे और सुशील दुबे के साथ कुछ अन्य दबंगों ने गांव के लोगों के रास्ते को बंद कर दिया है इसके साथ साथ पूरे गांव की जल निकासी जिस नाली के साथ होती थी उस नाली को भी इन लोगों ने बाधित कर दिया है ग्राम वासियों ने बताया कि जिस नाली को दशरथ दुबे और सुशील दुबे के द्वारा बाधित किया गया है वह नाली और सड़क करीब 20 वर्ष पहले ग्राम पंचायत निधि के खाते से पूर्व ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाई गई थी। राकेश त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम वासियों ने इस तरह का कृत्य करने के कारण जब आरोपी दशरथ दुबे और सुशील दुबे के खिलाफ कार्यवाही के लिए उप जिला अधिकारी सोरांव को प्रार्थना पत्र दिया तब कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद उन्होंने जिला अधिकारी प्रयागराज को प्रार्थना पत्र दिया उसके बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई थक हार कर गांव के सैकड़ों लोग शुक्रवार को प्रयागराज स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के संगम सभागार पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन दिया और वही वह लोग धरने पर बैठ गए सुनिए धरने पर बैठे लोगों ने क्या कहा

अजय विश्वकर्मा
पत्रकार

Share: