पांच माह से बंद स्कूल आज से होगें गुलजार

Share:

प्रयागराज।लगभग पांच माह बाद मंगलवार (आज) से जिले के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय समेत सभी बोर्डों से संबद्घ स्कूल एक बार फिर नौनिहालों से गुलजार होंगे। इस दौरान विद्यालयों में कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पलन कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग एवं सीबीएसई बोड से संबद्घ प्रधानाचार्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।

कोरोना महामारी के चलते सभी परिषदीय विद्यालय बंद चल रहे थे। इन विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति तो चल रही थी, लेकिन परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मोहल्ला पाठशाला सहित अन्य विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। कोरोना महामारी में मिलती राहत के बीच शासन ने सभी बोर्डो से संबद्ध बेसिक शिक्षा, यूपी बोर्ड, सीबीएसई से संबद्ध छठवीं से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया है।

23 अगस्त को अवकाश घोषित होने के चलते 24 अगस्त से कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यालय तथा आगामी एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खोले जाएंगे। बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि शासकीय फरमान पर बेसिक शिक्षा विभाग सहित सभी बोर्डों से संबद्ध जूनियर कक्षा के स्कूलों को खोलने की तैयारी सैनिटाइजेशन सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बच्चों को विद्यालय आने के लिए अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। विद्यालय खुलने पर प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी कि वह बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सकीय स्टाफ से समंवय स्थापित कर सहयोग लें। 

दो पालियों में संचालित होंगी कक्षाएं: परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक होने पर दो पालियों में कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। पहली पाली सुबह आठ से 11 बजे तक और दूसरी पाली 11:30 से 02:30 बजे तक है। बच्चों के विद्यालय आने के खातिर अभिभावक की सहमति जरूरी है। 

आभूषण नहीं पहन सकेंगी रसोइयां: एमडीएम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके लिए विद्यालयों को बजट भेजा जा चुका है। बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि रसोइयों को हैंडकवर पहनना अनिवार्य है। महामारी को देखते हुए रसोइयों के आभूषण नहीं पहनने को भी निर्देश दिए गए हैं। मास्क के साथ ही सामाजिक दूरी बच्चों में रखना अनिवार्य है।

शासन के निर्देश पर 24 अगस्त से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय खोले जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन न हो, इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया है। – प्रकाश सिंह, बीएसए ।


Share: