कौशाम्बी में मामूली कहासुनी के बाद युवक का गला रेता
प्रयागराज। सैनी कोतवाली के गरई गांव में किराने की दुकान में बैठकर बातचीत कर रहे दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया। घटना में एक युवक ने दूसरे की गर्दन में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। वह खून से लथपथ होकर तड़पने लगा। वारदात के बाद हमलावर भागने लगा तो लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को उसे हिरासत में ले लिया है।
गरई गांव निवासी ओमप्रकाश पटेल व मनीष रविवार सुबह गांव की एक परचून की दुकान में बैठे थे। अचानक दोनों युवकों में मामूली बात को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते कहासुनी गालीगलौज में बदल गई। इस दौरान पास बैठे मनीष ने ओमप्रकाश के गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद ओमप्रकाश जख्मी होकर जमीन में गिरकर तड़पने लगा। आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और भाग रहे मनीष को पकड़ लिया।
वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पर पहुंची पुलिस ने ओम प्रकाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने हमलावर मनीष को हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह का कहना है कि मनीष फिलहाल यह नहीं बता रहा है कि आखिर उसने वारदात को क्यों अंजाम दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।