न्यूज़ फ़्लैश प्रयागराज:हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केन्द्रों पर थर्मल स्कैनिंग
मूल्यांकन केन्द्रों के गेट पर हो थर्मल स्कैनिंग: डीएम
यूपी बोर्ड: जिलाधिकारी ने किया मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया। कहा कि मूल्यांकन केन्द्रों के गेट पर ही सभी शिक्षकों की थर्मल स्कैनिंग की जाये। शिक्षक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। कहा जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि मूल्यांकन केन्द्र तक आने-जाने में शिक्षकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही उनकी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई कर उसका निस्तारण करें।उन्होंने जगत तारन गल्र्स इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व केपी इंटर कॉलेज में बने मूल्याकंन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्र व्यस्थापक एवं ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को मूल्यांकन केन्द्रों पर कोरोना वायरस को लेकर ऐहतियात बरतने को कहा।