दूसरे प्रदेशो से श्रमिक स्पेशल ट्रैन और बसों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की विस्तृत जानकारी योगी आदित्यनाथ ने ली और आगे के लिए दिशा निर्देश दिए
7 मई लखनऊ । मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 43 से अधिक ट्रेन आ चुकी हैं या आने वाली हैं। गुरूवार की रात 12 बजे तक 13 और ट्रेनों के आने की संभावना उन्होंने व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि आगरा, कानपुर, लखनऊ, जौनपुर, बलिया, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज, कन्नौज, बाराबंकी, बांदा, सीतापुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और उन्नाव में ट्रेने आई हैं। अब तक आने वाली 43 ट्रेनों में 51 हजार 371 लोग आए हैं। आने वाली 13 अन्य ट्रेनों में करीब 15 हजार श्रमिकों के आने की संभावना उन्होंने व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार या उसके बाद 43 अन्य अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। इनमें भी 53 हजार से अधिक लोग आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लाने के लिए 99 ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि रोडवेज की बसों से राजस्थान से 10 हजार लोगों को लाने का काम शुरू कर दिया गया है। अबतक 1 लाख श्रमिकों व कामगारों को लाने व ले जाने का कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार से प्रति दिन 10 ट्रेन भेजने का आग्रह किया गया है। पंजाब से भी 17 ट्रेनों को उत्तर प्रदेश में श्रमिकों को लाने की अनुमति दी गई है, इन 17 में 4 ट्रेन आ चुकी हैं। केरल से पहली ट्रेन लखनऊ पहुंच गई है। तेलंगाना से 2 ट्रेनें आ गई हैं। उन्होंने बताया कि आने के बाद सभी कामगारों व श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच के बाद जिनको भी होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है उनको भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपया और मानक के अनुसार खाद्यान्न भी उपलब्ध कराने का निर्देश सीएम योगी ने दिया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेशों से आने वालों लोगों के लिए भी निर्देश जारी किया है। विदेश मंत्रालय की सहायता से दूसरे देशों से लोगों को लाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 9 मई की शाम 8 बजे पहला विमान शारजाह से आएगा। 200 लोगों को लेकर यह विमान लखनऊ में उतरेगा। आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटीन करके ही घर भेजा जाएगा।