सांसद पलामू खिलाड़ियों के लिए एक आउटडोर स्टेडियम और एक इंडोर स्टेडियम स्वीकृत करने हेतु अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया

Share:

बेनीमामधव सिंह।

मेदिनीनगर, पलामू। माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खिलाड़ियों के लिए एक आउटडोर स्टेडियम और एक इंडोर स्टेडियम स्वीकृत करने हेतु अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया।

श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले यथा पलामू एवं गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों के अंतर्गत आते हैं जहां खेल सुविधाओं का घोर अभाव है। विदित है कि मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू में न तो आउटडोर स्टेडियम है और न ही इंडोर। खेल सामग्रियों का भी घोर अभाव है, जबकि हॉकी एवं तीरंदाजी की खिलाड़ियों का भरमार है। मैं समझता हूं कि यदि इन खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान की गयी तो निश्चित रूप से वे एक दिन राज्य एवं देश का नाम रौशन करेंगे।

माननीय सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय से अनुरोध है कि उपरोक्त स्थिति में मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए एक आउटडोर स्टेडियम और एक इंडोर स्टेडियम स्वीकृत करने की कृपा की जाय। समाज सेवी जयशंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह ने सांसद पलामू श्री राम के इस प्रयास की सराहना की है ।

फोटो : सांसद बी डी राम खेल मंत्री से मुखातिब।


Share: