झारखंड क्राइम रिपोर्ट : लेवी वसूली कर अपने साथियों तक पहुंचा रही माओवादी संगठन में सक्रिय महिला गिरफ्तार

Share:

बेनीमामधव सिंह।

छतरपुर पलामू। गुरुवार की शाम क्षेत्र वर्चस्वीकरण के दौरान छतरपुर पुलिस अवर निरीक्षक अशोक महतो को गुप्त सूचना मिली कि छतरपुर के लवादाग ग्राम निवासी नारायण यादव पिता बंधु यादव , बसंती देवी पति नारायण यादव एवं  अन्य  के द्वारा व्यवसायियो एवं ठिकेदारो से लेवी वसुला गया है एवम लेबी का पैसा लठेया स्थित सी०एस०पी० के माध्यम से निकाल कर निजी उपयोग तथा माओवादी संगठन के अन्य सदस्यो तक पहुंचाया जा रहा है । जिसके  सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के दौरान सी0एस0पी0 संचालक के मोबाईल , खाता नम्बर एवं अन्य संधारित पंजियो से सूचना को सही पाते हुए पु. अ. नि अशोक महतो के द्वारा अन्य पुलिस बल को साथ ले छापेमारी शुरू की गई । इस दैरान बसंती देवी पति नारायण यादव को उसके घर से लेवी के 10,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा इस संबंध में माओवादी संगठन के सदस्य नारायण यादव पिता बंधु यादव  , बसंती देवी पति नारायण यादव एवं अन्य सभी ग्राम लावडाग थाना छत्तरपुर जिला पलामू के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


Share: