सांसद ने हटिया श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण का किया शिलान्यास

Share:

डा अजय ओझा।

सांसद निधि से होगा सौंदर्यीकरण

राँची। सांसद श्री संजय सेठ ने हटिया स्थित श्मशान घाट में सांसद निधि से सौंदर्यीकरण व स्वर्गद्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद श्री सेठ ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि हटिया श्मशान घाट को व्यवस्थित किया जाए और उसका सौंदर्यीकरण हो। इसी के तहत आज सांसद निधि से यहां सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि जब बच्चे का जन्म होता है तो हम लोग अच्छे हॉस्पिटल। खोजते हैं जहां साफ सुथरा हो घर में खुशियां मनाते हैं बच्चे के जन्म पर मिठाइयां बांटते हैं उसी तरह मृत्यु के बाद भी जब हम इस दुनिया से विदा हो तो उसी स्वच्छता और साफ सुथरा वातावरण में यह अंतिम संस्कार होनी चाहिए। जो जीवन का सबसे बड़ा सत्य है जीवन जितना सच है, मृत्यु भी उतनी ही सच है। अंतिम संस्कार में श्मशान घाट तक आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं हो, मृत आत्माओं को मोक्ष मिल सके। इसके लिए श्मशान घाट का साफ सुथरा और स्वच्छ-व्यवस्थित होना आवश्यक है। प्राथमिकता के आधार पर इसे और भी सुंदर और स्वच्छ स्थल बनाने का प्रयास किया जाएगा आज के इस कार्यक्रम में हटिया मंडल के अध्यक्ष संतोष मिश्रा सरिता पांडे राधेश्याम गुप्ता मुकेश मुक्ता अरुण पांडे रोमित नारायण सिंह रमेश तिवारी नंदकिशोर अरोड़ा अजय जी मनोज साहू चंद्रमा प्रसाद विशाल सिंह पार्षद सविता लिंडा अनिल ठाकुर अर्चना सिंह रीना सिंह सुप्रिया दुबे नेहा शर्मा अनूप उरांव बबलू उरांव महावीर महतो संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे।


Share: