ऋषिकेश में फंसे 80 विदेशी नागरिकों को कल भेजा जाएगा ब्राजील

Share:

ऋषिकेश, 13 अप्रैल (हि.स.)। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में फंसे ब्राजील के 80 नागरिकों को कल ब्राजील के लिए रवाना किया जायेगा। थाना मुनिकीरेती में ब्राजील जाने वाले सभी नागरिकों का विवरण दर्ज किया गया है। सभी विदेशी नागरिकों के वापस जाने की अनुमति दूतावास से मिल गई है। 

एडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी के अनुसार तीर्थनगरी ऋषिकेश में विदेशों से आये कई पर्यटक लॉकडाउन होने पर फंस गए। इसके बाद दूतावास द्वारा ब्राजील के 80 विदेशी नागरिकों के लिए अनुमति जारी की गई। थाना मुनिकीरेती द्वारा मंगलवार को ब्राजील के विदेशी नागरिकों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है। बताया गया है कि लॉकडाउन के चलते ये विदेशी नागरिक ऋषिकेश में फंसे हैं। 


Share: