बंगाल में 24 घंटे में 15 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 110

Share:


 कोलकाता, 13 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। सोमवार को पीड़ितों की संख्या 95 से बढ़कर 110 पर पहुंच गई है। हालांकि इससे मरने वालों की संख्या अभी भी सात ही है। महानगर कोलकाता के कई बड़े अस्पतालों को कोरोना पीड़ित मरीजों को साधारण वार्ड में भर्ती कर इलाज करने की वजह से सील करना पड़ा है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में एक प्रसूति महिला में बच्चे को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसकी वजह से अस्पताल के प्रसूति विभाग को बंद कर 50 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। इसमें 12 वे महिलाएं हैं जो प्रसूति विभाग में भर्ती थीं और उनका इलाज चल रहा था। महानगर  जॉब चारनॉक अस्पताल में एक वृद्धा की मौत हुई है। हालांकि बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खास बात यह है कि मरने के बाद उसके शव को परिजनों को भी सौंप दिया गया। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमानुसार कोरोना संक्रमण के संदिग्ध रोगी की मौत के बाद उसके शव को तब तक परिजनों को नहीं सौंपा जाता जब तक उसकी जांच रिपोर्ट ना आ जाए। पॉजिटिव मिलने पर शव को नगर निकाय द्वारा अंतिम संस्कार किया जाता है। उसमें डब्ल्यूएचओ की निर्देशिका का पालन करना पड़ता है। लेकिन उक्त निजी अस्पताल ने वृद्धा के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है। अब उनके पूरे घर और आसपास के क्षेत्रों को सील करने की नौबत आ गई है। सोमवार शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 39,178 लोग राज्य सरकार की निगरानी में रह रहे हैं। 17,294 लोगों ने निगरानी पूरी की है। 2,270 लोगों को विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन में रखा गया है। 1,844 लोग आइसोलेशन पूरा कर चुके हैं जबकि  422 लोग अस्पतालों में आइसोलेट किए गए हैं। अब तक 2793 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *