पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर की थी देवेन्द्र की हत्या
एटा, 8 मई । बीते 2 जनवरी को अलीगढ़ के अकराबाद थानाक्षेत्र के गांव लधौआ में मिला शव एटा के शांतीनगर निवासी देवेन्द्र का निकला। इसकी पत्नी व उसके आशिक द्वारा हत्या की गयी थी। डीआईजी अलीगढ़ के आदेश पर गुरूवार देर शाम एटा के कोतवाली नगर में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
अलीगढ़ के अकराबाद थाने में बीते 2 जनवरी को वहां के चौकीदार पुष्पेन्द्र ने सूचना दी कि सुबह 6 बजे उसे बिजलीघर के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है।
पुष्पेन्द्र के अनुसार मृतक मंदबुद्धि सा प्रतीत हो रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने शव का अन्त्यपरीक्षण कराया तो मामला हत्या का निकला। इस पर मामले की जांच एसआई राजू रामा को सौंपी गयी।
शुक्रवार को अकराबाद थाने के प्रभारी सुनील कुमार ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को जानकारी दी है कि जब मृतक की कोई पहचान न मिली तो उसका अज्ञात के रूप में अंतिम संस्कार करा दिया गया। दूसरी ओर इस मामले में एटा के शांतीनगर निवासी देवेन्द्र के पिता द्वारा एटा में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी तथा उन्होंने ही मृतक के फोटो से उसकी पहचान अपने पुत्र देवेन्द्र के रूप में की।
एसओ के अनुसार बाद की विवेचना से सामने आया कि देवेन्द्र की हत्या उसकी पत्नी राधा व उसके आशिक संजय यादव द्वारा की गयी है। इसके बाद अकराबाद पुलिस ने बीते 10 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। अब चूंकि देवेन्द्र के परिजन मामले की विवेचना एटा पुलिस से चाहते हैं, इसलिए डीआईजी अलीगढ़ के आदेश पर विवेचना एटा स्थानांतरित की गयी है।