तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के 98 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,173 हुई
चेन्नई,13 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 98 और मामले सामने आये हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,173 हो गयी है। सोमवार को कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले डाक्टर और अन्य चिकित्साकर्मी भी इस बीमारी की चपेट में आने लगे हैं।सोमवार को स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि सोमवार को जिन 98 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उनमें से छह मामले दूसरों के संपर्क में आने से संबंधित हैं, जिनमें डॉक्टर और चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी हुई है। राजेश ने बताया कि अब तक 58 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।उधर, सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना वितरित करने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। लेकिन सरकार ने सामाजिक दूरी आदि सावधानियों का पालन करने के निर्देश दिये हैं। सरकार की ओर से केवल इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि स्वयंसेवकों और सेवा संगठनों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहिए।