डॉक्टर भंवर सिंह को बाबा भगवान राम चिकित्सालय की ओर से सम्मानित किया गया

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी।

बाबा भगवान राम चिकित्सालय के स्थापना दिवस पर आज डॉक्टर वाई पी सिंह, डॉक्टर भंवर सिंह भैया जी के द्वारा सम्मानित किये गये, यहां पर सप्ताह के संपूर्ण दिवसों में निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है । जिसमें डॉक्टर भंवर सिंह होम्योपैथिक निशुल्क चिकित्सा प्रत्येक रविवार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक देते हैं । जिसमें न तो कोई फीस, ना दवा का चार्ज और ना ही पंजीकरण शुल्क वसूले जाते हैं। यह चिकित्सीय सेवा निशुल्क है, दूरदराज के गांवों शहरों से भी  ज्यादा मरीज आते हैं, प्रत्येक रविवार को डॉ साहब द्वारा 50 से ज्यादा मरीज देखा जाता है। यंहा मिर्गी के दौरा, सफेद कुष्ठ रोग, लकवा, गाठिया, इत्यादि प्रकार के रोगों के मरीज आते हैं, चिकित्सीयकार्य एवं होम्योपैथिक के उपलब्धियों द्वारा ठीक हो रहा है । मरीज को देखते हुए डॉक्टर भंवर सिंह को भगवान राम चिकित्सा स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया। यह स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में डॉ राजेश सिंह बघेल, डॉक्टर वाई पी सिंह राठौर, डॉ आर के सिंह, डॉक्टर विनीत, डॉक्टर श्रेया, डॉ तृप्ति, मनीष कुमार, ए० एम० बाजपेई समेत बहुत सारे चिकित्सा उपस्थित रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *