पौष पार्बन मेला में आगाज़ फाउंडेशन का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा

Share:

रविवार को आयोजित, बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन के इस पौष मेला में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने से लेकर कपड़ों के स्टॉल के बीच में प्रयागराज की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था आगाज़ फाउंडेशन ने निशुल्क चाय कॉफी टमाटर सूप से लेकर जल दान का स्टॉल लगाया था जो कि सभी के बीच में आकर्षण का केंद्र रहा।

यह निशुल्क स्टॉल विगत हर साल निशुल्क चाय कॉफी की व्यवस्था मेले में आए हुए सभी के लिए करती रही है और इस बार इस स्टाल में टमाटर सूप का भी स्थान रहा ।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत उद्घाटन के बाद विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए आगाज़ फाउंडेशन के स्टॉल पर आए और जब उन्हें यह जानकारी हुई कि आगाज़ समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है, तो उन्होंने समिति को सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी और वह उज्जवल भविष्य की कामना किया।

इस स्टॉल को मुख्य रूप से सचिव सुदीपा मित्रा, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी ,नूपुर दास ,प्रशांत वर्मा , दीपांकर अतीश, चित्तजित मित्रा,मृणाल कांति दास, मनीष शर्मा, शुक्ला मित्रा ,मिखिलराज,तनु त्रिपाठी,आदि ने दिन भर मेले में आए हुए लोगों की सेवा किया।


Share: