इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति और परशुराम ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने पिछले दिन राम घाट में स्तिथ आर्टिफिशियल तालाब का निरीक्षण किया है। मूर्ति विसर्जन को अंध्वा के गंदे तालाब में करवाना उचित नहीं होगा, जहां सड़को की चौड़ाई बहुत कम है और सोशल दूरियां लागू नहीं हो सकेगा।