सामान्य हो रही है व्यवस्थाएँ, अफवाहों से दूर रहें : डा नीलकंठ तिवारी

Share:

सुबोध त्रिपाठी ।

बिना रिपोर्ट वाले मरीजों के लिए बन रहा होर्डिंग एरिया । सभी 18 साल के ऊपर उम्र वाले नागरिक 1 मई से वैक्सीन अवश्य लगवाएं। आपका सुरक्षित रहना, बल प्रदान करता है : डा0 तिवारी ।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड अध्यक्ष व वार्ड सचिवों से कोरोना महामारी के सम्बन्ध में वर्चुअल संवाद कर, उनके क्षेत्र में कोरोना के सन्दर्भ में हो रही परेशानियों की समीक्षा की । वार्ता में सभी लोगों के समस्याओं का समाधान बताते हुए डा. तिवारी ने बताया कि व्यवस्थाएँ धीरे धीरे सामान्य हो रही हैं । सभी से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें । डा तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी से लगातार संपर्क कर काशी की स्थिति से अवगत कराते हुए, त्वरित समाधान निकालने का प्रयास निरंतर जारी है । कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जल्द ही एक मेडिसिन किट उपलध होगा, जिसमे उनके उपचार के सन्दर्भ में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी । जनपद में ऑक्सीजन की आपूर्ति को भी पहले से दुगना किया जा रहा है । इस आपत्ति काल में जिन मरीजों के पास कोविड जाँच रिपोर्ट नही है, उनके तत्काल उपचार के लिए कबीरचौरा अस्पताल में 100 बेड की क्षमता का होर्डिंग एरिया बनाया गया है ।

जल्द ही 100 बेड क्षमता का एक और होर्डिंग एरिया उपलब्ध होगा । रेमेडीसिविर इंजेक्शन के बारे में चर्चा के दौरान डा. तिवारी ने बताया की करीब 1500 इंजेक्शन जनपद में आ चुकी है तथा काफी मात्रा में इंजेक्शन व जरुरी दवाइयाँ आ रही हैं, परन्तु रेमेडीसिविर इंजेक्शन के घातक प्रभाव को देखते हुए बिना एक्सपर्ट चिकित्सक के परामर्श के , इंजेक्शन न लगवाए । वार्ता के दौरान प्रत्येक वार्ड अध्यक्ष व सचिवों से उनके वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीजों से फ़ोन से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन करने पर विशेष रूप से जोर डाला । तथा 1 मई से समस्त 18 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन अवश्य लगे इस बात का ख्याल रखने को कहा । डा तिवारी ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं का स्वस्थ रहना ही उन्हें बल देता है, इसलिए हर वक़्त सतर्क रहें । उक्त बैठक में महानगर उपाध्यक्ष डा आलोक श्रीवास्तव, महानगर मंत्री डा हरी केशरी, मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया व गोपालजी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।


Share: