प्रयागराज: महामारी के वक्त आने-जाने में न हो दिकत तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किये गये 50 राजकीय वाहन

Share:

प्रयागराज। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लगे चिकित्सकीय दल को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों व अधिकारियों की गाडिय़ां मंगवा ली हैं। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने ऐसे 50 राजकीय वाहनों को अधिग्रहीत करने का आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्टï किया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लगी चिकित्सकीय टीम को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभागों के 50 राजकीय वाहनों को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किया जा रहा है।
संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया है कि अधिग्रहीत वाहनों को सोमवार, 13 अप्रैल को ही जिलाधिकारी कार्यालय के नजारत अनुभाग में वाहन चालक के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिन विभागों की गाडिय़ों को अधिग्रहीत किया गया है उनमें डिप्टी कमिश्नर, प्रशासन, व्यापार कर की सर्वाधिक आठ गाडिय़ां शामिल हैं। इसके अलावे अधिशाषी अभियंता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जल निगम की 4 गाडिय़ां, अधिशाषी अभियंता, प्रान्तीय खंड और
जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास भवन की 3-3 गाडिय़ां, अधिशाषी अभियंता, द्वितीय खंड, उ.प्र. जल निगम और अधिशाषी अभियंता, निर्माण खंड-1 लो.नि.वि. की 2-2 गाडिय़ों को अधिग्रहीत किया गया है।
इसके अलावे जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी की एक, अधिशाषी अभियंता यांत्रिक खंड, लो.नि.वि. की एक, अधिशाषी अभियंता विद्युत यांत्रिक खंड लो.नि.वि. की एक गाड़ी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विभाग की एक, मृदा सर्वेक्षण अधिकारी की एक गाड़ी, सहायक नियंत्रक, बाट-माप, स्टैनली रोड की एक गाड़ी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी की एक गाड़ी, अधीक्षण अभियंता, 18वां वृत्त, लो.नि.वि. की एक गाड़ी, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा, शिक्षा निदेशालय की एक गाड़ी, मुख्य निरीक्षक राजकीय कार्यालय, प्रशासनिक सुधार, शिक्षा निदेशालय की एक गाड़ी, शिक्षा निदेशक माध्यमिक की एक गाड़ी, अधिशाषी अभियंता, नलकूप निर्माण खंड की एक गाड़ी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी की एक गाड़ी, जिला कृषि अधिकारी की एक गाड़ी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की एक गाड़ी, उप श्रमायुक्त की एक गाड़ी, अधिशाषी अभियंता, राष्टï्रीय राजमार्ग, खंड-1 की एक गाड़ी, अवर सचिव, पुनस्र्थापन वन अनुसंधान केन्द्र की एक गाड़ी, अधिशाषी अभियंता षष्ठïम निर्माण खंड उ.प्र. जल निगम की एक गाड़ी, सहायक उप निदेशक शिक्षा निदेशालय की एक गाड़ी, अधिशाषी अभियंता, निर्माण खंड-4 कुंभ मेला लो.नि.वि. की एक गाड़ी, अधिशाषी अभियंता, उ.प्र. जल निगम की एक गाड़ी, सचिव, उ.प्र. उच्चतर शिक्षा आयोग की एक गाड़ी, सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक की एक गाड़ी, उप निदेशक मत्स्य की एक गाड़ी, अधीक्षण अभियंता लो.नि.वि. की एक गाड़ी, अधिशाषी अभियंता नलकूप खंड-तृतीय की एक गाड़ी और अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग की एक गाड़ी को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किया गया है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *