प्रयागराज: हादसे में किसान बाप-बेटे की मौत
प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर में अनियंत्रित ट्रैक्टर बड़ी नहर में पलट गया। कल रात हुए इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। । बड़ोखरा निवासी राम जनक कुशवाहा (55 वर्ष) अपने 30 वर्षीय बेटे राजकुमार के साथ खेत की जुताई करने गए थे। रात में दोनों ट्रैक्टर से ही वापस घर बड़ोखर आ रहे थे।दोनों खेत की जुताई कर वापस लौट रहे थे अभी वह गांव पहुंचे ही थे कि अचानक ट्रैक्टर बड़ी नहर में गिर गया। राजकुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। राजकुमार का एक पुत्र व एक पुत्री है।