क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उपायुक्त पलामू से की ।

Share:

बेनीमाधव सिंह।

मेदिनीनगर पलामू। : पाटन छतरपुर की विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने उपायुक्त पलामू को पत्र लिखकर अपने विधानसभा अंतर्गत किशनपुर नावाजयपुर, नौडीहा बाजार, सरैइडीह एवम लठया मे स्वास्थ्य एवम चिकित्सा वयवसथा दुरुस्त करने की मांग की है।विधायक ने अपने पत्र मे कहा है कि उपरोक्त स्थानो मे चिकित्सक, नर्स, कम्पानडर आदि का स्थान रिक्त रहने के कारण चिकित्सा व्यवस्था लुनज-पुनज होगई है । इसके चलते छेत्र वासियो को स्वास्थ्य संबंधित अनेक कठिनाईयो का सामाना करना पड़रहा है ।स्वास्थ्य सेवा की स्थिति लचर रहने से छेत्र के गरीब आवादि को 60 से 70 किलोमीटर की यात्रा कर डाल्टनगंज जाने को विवश होना पड़ रहा है । विधायक श्री मती पुष्पा देवी नी सभी स्थानो पर तत्काल प्रभाव से चिकित्सा करमियो की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है ।


Share: