03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
न्यूज़ प्रतापगढ़ । जनपद के थानाध्यक्ष दिलीपपुर श्री धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश, वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 2925/11 धारा 323,504,506 भादवि से संबंधित 02 वारण्टी 1- पवन पुत्र रामदास व 2- पंकज उर्फ सुशील कुमार पुत्र रामबचन निवासीगण ग्राम खूझीकला थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।
जनपद के थाना दिलीपपुर के उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश, वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुं0नं0 889/18 से संबंधित 01 वारण्टी गुलाब पुत्र रामशिरोमणि निवासी बारघाट प्रेमधर पट्टी, थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को ग्राम बारघाट प्रेमधर पट्टी से गिरफ्तार किया गया ।
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना दिलीपपुर)
जनपद के थाना दिलीपपुर के उ0नि0 श्री सुरेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश, वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 05/2022 धारा 363,366 भादवि से संबंधित एक वांछित अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता उर्फ तुल्ले निवासी पिपरी खालसा थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के चौखड़ा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।