14 अगस्त तक जारी रहेगी कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा
डॉ अजय ओझा।
झारखंड के हर जिले में संपन्न होगी 75 किमी की पदयात्रा।
चारो दिन मौजूद रहेंगे झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डे।
रांची, 11 अगस्त । कल 12 अगस्त से झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे झारखण्ड के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक जिले में 75 किलोमिटर के पदयात्रा आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल पहले देवघर पहुँचेंगे वहां से झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के साथ गोड्डा जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वाधान मे आहूत गौरव यात्रा में शामिल होंगे तत्पश्चात धनबाद जिला के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए धनबाद रवाना हो जाएंगे रात्री विश्राम धनबाद में होगा l
13 अगस्त को धनबाद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हजारीबाग जिला के पदमा के गौरव यात्रा में शामिल होंगे तत्पश्चात चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड के गौरव यात्रा में शामिल होने के पश्चात लातेहार जिला के बालूमाथ के कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात रांची रवाना हो जाएंगे 14 अगस्त को खूँटी जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वाधान मे आयोजित गौरव यात्रा में शामिल होंगे तत्पश्चात पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर पहुँचेंगे आजादी के गौरव यात्रा में शामिल होने के बाद सरायकेला खरसावां जिला के चौका पहुंच कर गौरव यात्रा में शामिल होंगे और रांची रवाना हो जाएंगे रात्री विश्राम रांची में होगा l
15 अगस्त को प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे तदुपरांत आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश काँग्रेस कमिटी के तत्वाधान मे आयोजित जश्न – ए – आजादी कार्यक्रम में शामिल होंगे l
गौरतलब है कि आजादी के गौरव यात्रा का कार्यक्रम 9 अगस्त से आरंभ हुआ है और यह 14 अगस्त को समाप्त होगा जिसके तहत प्रत्येक जिले के ऐतिहासिक एवं संस्कृतिक स्थल से होकर 75 किलोमिटर तक यह यात्रा संपन्न होगी l