शुआट्स में मनाया गया तीन दिवसीय केमिस्ट्री फेस्टिवल

Share:

नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स), प्रयागराज के फार्मेसी विभाग द्वारा तीन दिवसीय अमेरिकन केमिकल सोसाइटी (एसीएस) केमिस्ट्री फस्टिवल मनाया गया। इस वर्ष के उत्सव का विषय ‘जादुई रसायन’ था। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी और स्कूली छात्रों के बीच रसायन विज्ञान को प्रोत्साहित करना था।

एसीएस इंटरनेशनल स्टूडेंट चैप्टर की फैकल्टी एडवाइजर और कार्यक्रम की समन्वयक प्रो अमिता वर्मा ने विषय को विस्तार से बताया और दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। विभिन्न स्कूलों के छोटे बच्चों को लावा लैंप, रंग परिवर्तन, नृत्य स्पेगेटी, रहस्यमय बादल आदि जैसे अजीब रसायन विज्ञान के प्रयोगों से अवगत कराया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तन्मय सिंह, मुदिता सिंह, तेजस वर्मा, अंजलि सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। अन्य विजेताओं में रमन सिंह, सिद्धार्थ, जतिन, साक्षी, अनीस, गौरव, अंजलि, अयान, हुसैन, हसन, अफान खान शामिल थे। उत्सव में 6 विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो ए.के.ए. लॉरेंस, फैकल्टी डीन डॉ शेखर और एसोसिएट डीन प्रो पी मलाइराजन ने समारोह की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन विनय यादव, शान पटेल एवं वालिंटियर्स अभयानंद पटेल, गौरव शुक्ला, सुभाष पटेल, प्रतीक केसरवानी, अवनीकांत सिंह, अमित केशरी ने किया। डॉ दानिश, डॉ पंकज, डॉ विकास कुमार, डॉ एकता, श्री अनूप मसीह, श्री इब्राहिम, श्री शंकर, श्री सोमजीत, श्री प्रदीप ने आयोजन को रचनात्मक रूप से व्यवस्थित किया।


Share: